Posts

Vehicle Application Status Kaise Check Kare Delhi

Vehicle Application Status Kaise Check Kare Delhi : क्या आपने भी किसी तरह का Vehicle Related Application Form Fill किया था, यदि आप उसका ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते है, तो आप निचे दिए स्टेप को फॉलो करें, और अपनी किसी भी व्हीकल का स्टेटस चेक करें |

RC बुक या पंजीकरण कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक दस्तावेज है, जो आपकी बाइक को आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) के साथ कानूनी रूप से पंजीकृत होने के लिए प्रमाणित करता है।

Vehicle Application Status Kaise Check Kare Delhi

दिल्ली आरटीओ रजिस्टर व्हीकल का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको निचे दिए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा -

Online Vehicle RC Application Status Check Karane Ke Liye https://vahan.parivahan.gov.in/vahaneservice/?stateCd=DL इस लिंक पर Click करे |

जैसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने वेबसाइट खुल जाता है, फिर आपको कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है |


Vehicle RC Application Status Check करने के लिए लॉगिन करना होगा, यदि आपके पास यूजर & पासवर्ड नहीं है तो आप Register बटन पर क्लिक कर सकते है |


जब आप Register बटन पर क्लिक करते है तो आपको रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपना पूरा नाम दर्ज करना होता है, अपना कोई सा भी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, स्टेट नाम, लास्ट में कॅप्टचा कोड भर करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करे, फिर आपको OTP दर्ज कर के वेरीफाई करना होगा, उसके बाद आप पासवर्ड सेट करके लॉगइन कर सकते है |


जैसे आप रजिस्टर करते है तो आपको सफलतापुर्क का मैसेज दिखाया जायेगा, फिर आपको लॉग-इन कर लेना है, ई-मेल आईडी के साथ, पासवर्ड जो अपने सेट किया था, नहीं तो आप Password Forgot कर सकते है, जैसे हम यूजर एंड पासवर्ड, कॅप्टचा कोड भर कर देते है, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करते है |

जैसे आप लॉग-इन करते है तो आपके सामने Dashboard Open हो जाता है, अब आपको स्टेटस बटन पर क्लिक करना है, फिर आपको  Know Your Application Status Button पर क्लिक कर देना है वेहिकल एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए |


यहाँ अपने व्हीकल एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे, और  कॅप्टचा कोड दर्ज करे फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें |


यहाँ आपको व्हीकल एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने को मिल जाता है, कुछ ऐसे आप अपनी वाहन का एप्लीकेशन स्टेटस आसानी से चेक कर सहते है |

मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, और आपको वहां आवेदन की स्थिति की जांच करनी होगी, अब आप आसानी से दिल्ली RTO Register वहां का एप्लीकेशन स्टेटस Check कर सकते हो |


व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर से ऑनलाइन वेबसाइट से एप्लीकेशन नंबर सर्च करने के लिए Click Here बटन पर क्लिक करें |