Posts

फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें गाड़ी नंबर से

 फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें गाड़ी नंबर से : क्या आप भी व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर से फास्टैग अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते है | अक्सर जब हम कही जाते है तो जल्दी जल्दी में बैलेंस चेक करना भूल जाते है, ऐसे में यदि बैलेंस कम है तो गाड़ी टोल से पार  नहीं होगा | 

इस बीच बातों के साथ ही फास्टैग यूजर्स के लिए यह जानकारी भी उतनी ही जरूरी है कि अगर उनके फास्टैग अकाउंट में पैसे नहीं हैं और वे उससे टोल जमा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें दोगुना चार्ज देना पड़ता है। ऐसे में फास्टैग यूजर्स को ये सलाह दी जााती है कि वह समय-समय पर vehicledetail.info या अन्य प्लैटफॉर्म पर मौजूद अपने FASTag अकाउंट बैलेंस चेक करते रहें |

 अगर उनमें पैसे कम पड़ रहे हैं तो झट से रिचार्ज कर लें। साथ ही यहां ये भी बता दूं कि अगर आपके पास फास्टैग नहीं है तो झट से वह स्टिकर अपनी कार में लगा लें और उसे रिचार्ज रखें, नहीं तो आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। चलिए जानते हैं कि फास्टैग अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें।

फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें ?

क्या आप भी ऑनलाइन व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर से रियल टाइम फास्टैग बैलेंस चेक करना चाहते है, बिना OTP Verifiaction या लोगिन ID के फास्टग बैलेंस चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे.

  • तुरंत फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए https://know.vehicledetail.info/fastag-enquiry/  इस लिंक पर क्लिक करें |
  • फिर आपके सामने वेबसाइट खुल जाता है, यहाँ आपको "Enter Valid Vehicle Number" वाले आप्शन में अपना व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर देना है |
  • आपको अपना वाहन प्लेट नंबर दज्र कर के Enquiry बटन पर क्लिक कर देना हैं |
  • जैसे आप Enquiry बटन पर क्लिक करते है तो उस फास्टैग अकाउंट का बैलेंस Inforamtion आपको निचे देखने को मिल जाता है |
  • यहाँ पर आपको फास्टैग अकाउंट धारक का पूरा नाम, Customer ID, लाइव बैलेंस इत्यादि  डिटेल्स देखने को मिल जाता है |
  • फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें गाड़ी नंबर से


  • यहाँ आपको फास्टैग अकाउंट का आल महत्वपूर्ण जानकारी आपको देखने को मिल गया होगा, जो आप देखना चाहते है |


कुछ ऐसे आप कभी भी किसी भी गाड़ी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर से फास्टग बैलेंस बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है |


अगर आपको फास्टैग ओनर का नाम चेक करना हो प्लेट नंबर से तो वह भी आपको यहाँ से देखने को मिल जायेगा |

यदि आप फास्टैग रिचार्ज कर रहे है, लेकिन आपको पता नहीं है कि फास्टग किस कंपनी/बैंक का है, जिससे आप फास्टैग रिचार्ज कर सके, इसलिए आप रजिस्ट्रेशन नंबर से Fastag Issue ka  नाम चेक करने के लिए यह वेबसाइट आपके लिए बेस्ट है.

अगर आपको फास्टैग Biller या फिर कस्टमर ID सर्च करना है तो आप यहाँ से प्लेट नंबर से चेक कर सकते है.

आप चाहें तो जिस बैंक से आपने फास्टैग अकाउंट लिंक किया है, उसके पोर्टल पर जाकर बैलेंस और अकाउंट डीटेल्स चेक कर सकते हैं। अपने स्मार्ट फोन्स पर vehicledetail.info या अन्य डिजिटल यूपीआई ऐप्स के साथ ही NHAI ऐप पर भी आपको फास्टैग अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। फास्टैग के लिए बैंकों के खास ऑनलाइन पोर्टल भी हैं, जहां आप फास्टैग ऑप्शन में जाकर डीटेल हासिल कर सकते हैं।