आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है की आप कैसे किसी Gadi ke number se malik ka address kaise pata kare 2023, बाइक, कार, बस, ट्रक आदि जैसी गाड़ियों का उनके नंबर के द्वारा उनके मालिक का घर का पता कैसे निकाल सकते हो, गाड़ी का मालिक कौन है, उसके गाड़ी का चेसिस नंबर क्या है, मालिक का मोबाइल नंबर क्या है, उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एक्टिव है या नहीं , उस गाड़ी का इन्सुरेंस है या नहीं, ये साडी जानकारी आप खुद निकाल सकते है तो आप कैसे चेक कर सकते है इस आर्टिकल में जानने वाले है |
आज हम जिस वेबसाइट के माध्यम से गाड़ी के मालिक का घर का एड्रेस देख सकते है वह वेबसाइट know.vehicledetail.info जहा से आप 90% Vehicle के मालिक का जानकारी ऑनलाइन देख सकते है, चलिए जानते है कैसे आप व्हीकल के रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी की डिटेल्स चेक कर सकते है गाड़ी के मालिक के एड्रेस के साथ इसकी पूरी प्रक्रिया निचे दी गयी है |
Gadi ke number se malik ka address kaise pata kare 2023
Step 2:- फिर आपके सामने ऐसे इंटरफ़ेस देखने को मिल जाता है, यहाँ पर आपको व्हीकल डिटेल्स चेक करने के लिए आप्शन दिया जाता है |
Step 4:- फिर आपको गाड़ी की कुछ बेसिक जानकारी देखने को मिल जाती है, जैसे Full Chassis Number Find कर सकते है, Registration Date, Vehicle Maker Company Details, Fuel Type, RTO Name, CC, Color etc Information Collect कर सकते है |
|
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करें फ़ोन से ?
- सबसे पहले प्लेस्टोर से mParivahan App Install करें।
- mParivahan App Install करने के बाद उसे ओपन करें।
- आपको एप में भी वेबसाइट जैसा यूजर इंटरफ़ेस दिखेगा, यहां भी RC स्टेटस पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल्स प्रदान करें।
- आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपकी मांगी गई जानकारी प्रदर्शित होगी।
- आशा है, आपको हमारे द्वारा दी गई Gadi ke number se malik ka address kaise pata kare 2023, पसंद आई होगी। इसके अलावा अगर आपके कोई सवाल हों तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछें।