Posts

Gadi ke number se malik ka address kaise pata kare 2023

Gadi ke number se malik ka address kaise pata kare 2023

आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है की आप कैसे  किसी Gadi ke number se malik ka address kaise pata kare 2023, बाइक, कार, बस, ट्रक आदि जैसी गाड़ियों का उनके नंबर के द्वारा उनके मालिक का घर का पता कैसे निकाल सकते हो, गाड़ी का मालिक कौन है, उसके गाड़ी का चेसिस नंबर क्या है, मालिक का मोबाइल नंबर क्या है, उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एक्टिव है या नहीं , उस गाड़ी का इन्सुरेंस है या नहीं, ये साडी जानकारी आप खुद निकाल सकते है तो आप कैसे चेक कर सकते है इस आर्टिकल में जानने वाले है |

आज हम जिस वेबसाइट के माध्यम से गाड़ी के मालिक का घर का एड्रेस देख सकते है वह वेबसाइट know.vehicledetail.info जहा से आप 90% Vehicle के मालिक का जानकारी ऑनलाइन देख सकते है, चलिए जानते है कैसे आप व्हीकल के रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी की डिटेल्स चेक कर सकते है गाड़ी के मालिक के एड्रेस के साथ इसकी पूरी प्रक्रिया निचे दी गयी है |

Gadi ke number se malik ka address kaise pata kare 2023

Online Vehicle Owner Ka Home Address Check Karane Ke liye Niche Diye Step Ko Carefully Follow Kare -

Step 1:- Online Vehicle Details Check Karane Ke Liye https://know.vehicledetail.info/rto-vehicle-details/ This Website Ko Open Kare


Step 2:- फिर आपके सामने ऐसे इंटरफ़ेस देखने को मिल जाता है, यहाँ पर आपको व्हीकल डिटेल्स चेक करने के लिए आप्शन दिया जाता है | 

Step 3:- "Enter Registration Number" में गाड़ी का प्लेट नंबर दर्ज करे उसके बाद Search RC बटन पर क्लिक करे |


Step 4:- फिर आपको गाड़ी की कुछ बेसिक जानकारी देखने को मिल जाती है, जैसे Full Chassis Number Find कर सकते है, Registration Date, Vehicle Maker Company Details, Fuel Type, RTO Name, CC, Color etc Information Collect कर सकते है |

Step 5:- गाड़ी की Fitness Date क्या है, Tax Upto Date क्या है, Vehicle Blacklist Status check using RC Number, गाड़ी कितने ओनर नंबर की है, जैसे 1st Owner, or 2nd Owner जैसे, Vehicle का Permit Issue Date, Validity Date Permit Type, Permit Number क्या है देख सकते है |

Step 6:- गाड़ी के मालिक का Present address and permanent Address क्या है उसकी जानकारी देखने को मिल जाती है, गाड़ी का यदि Insurance है तो Insurance Expiry Date, Company Name, Expiry Date क्या है इत्यादि जानकारी देखने को मिल जाती है |

अगर आपको और जानकारी देखना है तो वेबसाइट पर बहुत सारे आप्शन और उपलब्ध है आप मैन्युअल देख सकते है |

Note:- यदि आपकी गाड़ी का डाटा नहीं आता है तो आप लगातार दौ तीन बार प्रयास कर सकते है ऐसे करने पर आपकी व्हीकल की डिटेल्स दिखाई दे सकती है, यहाँ हर गाड़ी का डाटा आया उसकी गारंटी नहीं है, आप प्रयास कर के देख सकते है धन्यवाद |
|

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करें फ़ोन से ?


आप प्ले स्टोर पर उपलब्ध एप्लीकेशन से वाहन की जानकारी चेक कर सकते है इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा -

  1. सबसे पहले प्लेस्टोर से mParivahan App Install करें।
  2. mParivahan App Install करने के बाद उसे ओपन करें।
  3. आपको एप में भी वेबसाइट जैसा यूजर इंटरफ़ेस दिखेगा, यहां भी RC स्टेटस पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल्स प्रदान करें।
  4. आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपकी मांगी गई जानकारी प्रदर्शित होगी।
  5. आशा है, आपको हमारे द्वारा दी गई Gadi ke number se malik ka address kaise pata kare 2023, पसंद आई होगी। इसके अलावा अगर आपके कोई सवाल हों तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछें।