Posts

गाड़ी (Vehicle) का Application Number कैसे पता करे

 गाड़ी (Vehicle) का Application Number कैसे पता करे : आप किस प्रकार अपनी व्हीकल के रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन का एप्लीकेशन कैसे निकाल सकते हो, चलिए देखते है की हम कैसे Online Website से Vehicle का Application सर्च कर सकते है, आज के इस आर्टिकल में हम दिल्ली RTO रजिस्टर Vehicle का एप्लीकेशन नंबर ऑनलाइन कैसे सर्च किया जाता है, Without Visit RTO Office.

हमें Bike/ Car / Truck / Bus इत्यादि व्हीकल का एप्लीकेशन सर्च करने की जरूरत इसलिए होती है, कभी ऐसे फॉर्म भर  रहे होते है, जिसमे Vehicle Ka Application Number दर्ज करने के लिए बोल जाता है, यदि कभी आपको फॉर्म का Status Check करना हो तब भी इसकी जरुरत होती है |

ऐसे में आप ऑनलाइन वेबसाइट से व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर के कैसे एप्लीकेशन नंबर पता कर सकते है |

आज हम आपको ऑनलाइन दिल्ली RTO रजिस्टर व्हीकल का ही एप्लीकेशन नंबर सर्च करके बताने वाले है, अन्य राज्य के लिए व्हीकल का एप्लीकेशन नंबर कैसे सर्च होगा उसके के लिए हमने पहले ही बता दिया है, उसके लिए आपको इस वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर टाइप कर के सर्च करना होगा |

Vehicle का Application Number कैसे पता करे ?

दिल्ली व्हीकल का एप्लीकेशन नंबर सर्च करने के लिए निचे दिए सभी स्टेप को फॉलो करे -

ऑनलाइन वाहन एप्लीकेशन पता करने के लिए https://vahan.parivahan.gov.in/vahaneservice/?stateCd=DL इस लिंक पर क्लिक करे |

जैसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने वेबसाइट खुल जाता है, फिर आपको कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है |


व्हीकल एप्लीकेशन नंबर सर्च करने के लिए लॉगिन करना होगा, यदि आपके पास यूजर & पासवर्ड नहीं है तो आप रजिस्टर बटन पर क्लिक कर सकते है |


जब आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करते है तो आपको रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपना पूरा नाम दर्ज करना होता है, अपना कोई सा भी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, स्टेट नाम, लास्ट में कॅप्टचा कोड भर करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करे, फिर आपको OTP दर्ज कर के वेरीफाई करना होगा, उसके बाद आप पासवर्ड सेट करके लॉगइन कर सकते है |


जैसे आप रजिस्टर करते है तो आपको सफलतापुर्क का मैसेज दिखाया जायेगा, फिर आपको लॉग-इन कर लेना है, ई-मेल आईडी के साथ, पासवर्ड जो अपने सेट किया था, नहीं तो आप Password Forgot कर सकते है, जैसे हम यूजर एंड पासवर्ड, कॅप्टचा कोड भर कर देते है, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करते है |


जैसे आप Loginकरते है तो आपके सामने Dashboard Open हो जाता है, अब आप स्टेटस बटन पर क्लिक करें Menu Bar में से |

स्टेटस मेनू बार में आपको Reprint Appointment Receipt नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करे |



फिर आपके सामने "Reprint Appointment E-Receipt" का ऑप्शन देखने को मिल जाता है, अब आपको व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर और  चेसी नंबर दर्ज करना है, उसके बाद ही सबमिट बटन पर क्लिक करे |


जैसे आप व्हीकल प्लेट नंबर और चेसी नंबर का  लास्ट 5 डिजिट दर्ज कर के सबमिट करते है तो आपको Application Number Show हो जाता है, ज्यादा जानकारी  के लिए एप्लीकेशन पर क्लिक करे |

यहाँ आपको Vehicle Ki बहुत सी Details देखने को मिल जाती है, जैसे एप्लीकेशन नंबर, ओनर नाम, पूरा चेसी नंबर, अपॉइंटमेंट आईडी, व्हीकल नंबर यह सभी आपको देखने को मिल जाता है |


यदि आपको यहाँ से एप्लीकेशन नंबर सर्च नहीं होता है, तो आप निचे दिए इतर मेथड से चेक कर सकते है |


Vehicle Ka Application No Kaise Search Karen ?

Online Website से Registration के मध्यम से एप्लीकेशन नंबर Search करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे -

नया मेथड से Application Number Search करने के लिए https://vahan.parivahan.gov.in/vahaneservice/services/ इस लिंक पर क्लिक करकेऔर लॉगिन करें।


फिर आपके  सामने पहले वाला ही वेबसाइट ओपन हो जाता है, अब आपको  Status बटन पर क्लिक करते हुई "Reprint E-Receipt/Forms" के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |




फिर आपके सामने ऐसा ऑप्शन देखने को मिल जाता है, अब आप Application Type में Application Select करे, फिर Registration Number Enter करे उसके बाद Chassis Number Enter करे लास्ट का 5 डिजिट Only फिर  Submit Button को प्रेस करे |

फिर आपके सामने Application Number की List Open हो जाती है, अब आप जो एप्लीकेशन उसे लेना चाहते है ले सकते है, अधिक जानकारी के लिए ट्रांजेक्शन नंबर वाले नंबर पर क्लिक करें।


जैसे ही आप ट्रांजेक्शन नंबर पर क्लिक करते हैं, आपके सामने वाहन आवेदन रसीद/फॉर्म का प्रिंट आउट आ जाता है, अब आप इसका प्रिंट निकाल सकता है, और कहीं पर भी इस्तमाल कर सकते हैं।