Posts

Bike Car Challan Number Kaise Search Kare

 क्या आप भी अपने व्हीकल का चालान नंबर सर्च कर रहे है तो आप ऑनलाइन व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर से ई-चालान नंबर कैसे पता कर सकते है |

आपको पता ही होगा कि आज का जमाना डिजिटल युग है और हर काम ऑनलाइन होने लगा है, आज परिवहन विभाग में जो ट्रैफिक चालान काटे जा रहे हैं, वे ऑनलाइन ही काटे जा रहे हैं, अगर आप कार को No Parking में कहीं पार्क करते हैं, तो या यदि आप कहीं कोई ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करता है तो उसका चालान ऑनलाइन काट लिया जाता है, क्योंकि कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा होता है, 

जिसमें आपकी हर हरकत दिखाई देती है, ऐसे में कंप्यूटर पर बैठा Officer आपके Vehicle का Challan काट देता है. ऐसे में आपको Challan का Status Check करने के लिए ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर जाना होगा, लेकिन वहां पर Status Check करने के लिए आपके पास गाड़ी का चालान नंबर नहीं है तो आप न तो चालान का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पा रहे हैं और न ही ऑनलाइन चेक कर पा रहे हैं या चालान जमा कर पा रहे है।


क्या आपने अपने वाहन के e challan की status की check करने के लिए चालान संख्या का विकल्प चुना है, तो आप ऑनलाइन इसका चालान नंबर कैसे Search कर सकते हैं, आइए जानें और पता करें कि आपके वाहन के Traffic Challan का चालान नंबर क्या है -


Bike Car Challan Number Kaise Search Karen

अपने Car, Bike, Truck, Bus, Jeep, इत्यादि Vehicle का यदि कोई Challan हो गया है तो आप अपने Vehicle Ka Challan Number ऑनलाइन कैसे सर्च कर सकते है सिर्फ Registration Number से जानने के लिए निचे दिए Step को ध्यान से Follow करे -


ऑनलाइन Vehicle Number से अपनी किसी भी व्हीकल का चालान नंबर सर्च करने के लिए https://know.vehicledetail.info/fines/challan-nuber-search इस लिंक पर क्लिक करे |




फिर आपके सामने Challan Number Search करने की वेबसाइट खुल जाती है, जहा पर आपको अपने Vehicle Ka Registration Number Enter Karen |

यहाँ पर अपना व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे व्हीकल नंबर बॉक्स में और Check Now बटन पर क्लिक करे |



जैसे आप सभी डिटेल्स दर्ज कर के सबमिट करते हैं तो आपके सामने व्हीकल Challan Status देखने को मिल जाता है, जहा पर आपको Challan Number भी देखने को मिल जाता है, इसके अलवा आपको चालान क्यों हुआ है, चालान कब कटा था, कहा चालान हुआ था, चालान जमा करने की अंतिम तिथि क्या है, कितने रुपए का चालान हुआ है इत्यादि जानकारी आपको देखने को मिल जाती है |

Challan Status Kaise Check Kare Challan Number Se

क्या आप चालान नंबर से अपने व्हीकल का चालान स्टेटस चेक करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे -

ऑनलाइन चालान नंबर से ट्रैफिक चालान स्टेटस चेक करने के लिए https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan इस लिंक पर क्लिक करे |





आपके सामने ऐसे देखने को मिल जाता है, यहाँ आपको तीन विकल्प मिलते है चालान स्टेटस चेक करने के लिए आपको पहला जो आप्शन है चालान नंबर वाला ही सेलेक्ट रहने देना है |

Challan Number में अपने जो ऊपर दिए स्टेप से चालान नंबर सर्च किया था वह व्हीकल चालान नंबर दर्ज करे |

चालान नंबर दर्ज करने के बाद Captcha Box में Captcha Code Enter करे, उसके बाद GET DETAILS बटन पर क्लिक करे |



जैसे आप स्टेटस चेक करते है तो आपके सामने चालान नंबर का डिटेल्स देखने को मिल जाता है, यहाँ पर आपको देखने को  मिलता जैसे व्हीकल के मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, चलाना कितने रुपए का कटा है, कब कटा था, चालान जमा हुआ है या नहीं, चालान स्टेटस देखने को मिलता है, साथ ही चालान पेंडिंग है तो PAY NOW बटन पर क्लिक कर के चालान जमा कर सकते है, यहाँ से आप चालान डाउनलोड भी कर सकते है |