क्या आप भी अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से किसी वाहन के मालिक का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर एड्रेस चेक करना चाहते है तो कैसे कर सकते है, तो कैसे कर सकते है, इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |
अक्सर हमें कभी ना कभी किसी कारण व्हीकल के मालिक के मोबाइल नंबर चेक करने की जरुरत होती है, जैसे आपको कोई कार बाइक पसंद आया हो, और आप उसको खरीदना चाहते है लेकिन मालिक से कांटेक्ट नहीं हो रहा है तो आप ऑनलाइन व्हीकल नंबर से उस मालिक का कांटेक्ट नंबर पता कर सकते हो, साथ ही कोई रोड दुर्घटना हो जाती है तो ऐसे में भी आप कार मालिक का मोबाइल नंबर खुद से ऑनलाइन देख सकते है |
इस लेख में हम जानेंगे ( गाड़ी का नंबर से ओनर का नंबर मोबाइल नंबर कैसे पता करें? | Vehicle RC Mobile Number Update In Hindi | Vehicle RC me Kaun sa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare | Vehicle RC me new Mobile Number Kaise Add Kare Online | How to Update Mobile Number in RC Online in Hindi ) की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।
Vehicle Owner Phone Number कैसे पता करे ?
ऑनलाइन घर बैठे Vehicle के Registration Number से वाहन मालिक का मोबाइल नंबर पता करने के लिए निचे दिए Step को Follow करे -
किसी वाहन मालिक का संपर्क नंबर पता करने के लिए आपको https://vahan.parivahan.gov.in/vahanservice/vahan/ui/statevalidation/homepage.xhtml इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
फिर आपके सामने ऐसा देखने को मिल जायेगा अब यहाँ पर अपना व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे, और Proceed Button पर क्लिक करे
जैसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने ऐसा देखने को मिल जाता है, अब आपको Additional Services -> Know Your Vehicle Details वाले बटन पर क्लिक कर देना है |
फिर आपके सामने ऐसा देखने को मिल जाता है अब आपको व्हीकल के मालिक का मोबाइल नंबर देखना है तो आपके पास Registration Number के साथ साथ Vehicle का Chassis Number and Engine Number भी होना चाहिए तभी आप यह कर सकते है, यह दोनों नंबर कैसे पता किया जाता है, उसके लिए आप निचे देख सकते है |
गाड़ी का Chassis Number and Engine Number कैसे पता करे ?
अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से ऑनलाइन चेसी नंबर और इंजन नंबर चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे -
VIN Number or Engine Number Find करने के लिए आपको https://know.vehicledetail.info/know-vehicle-detail/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
जैसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने ऐसा देखने को मिल जायेगा अब यहाँ पर आपको कही पर "Search Vehicle Registration Number" ऐसा लिखा मिल जायेगा वहा से आप यह सब कुछ सर्च कर सकते है |
अब आपको यहाँ पर अपना व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर देना है फिर आपको Find बटन पर क्लिक कर देना है |
जैसे आप Find बटन पर क्लिक करते है तो आपको कुछ डिटेल्स ही देखने को मिलता है, ऐसा इसलिए होता है कभी वेबसाइट का सर्वर डाउन रहता है ऐसे में आप अपना व्हीकल को नंबर को दर्ज कर के फिर से सबमिट करे दौ तीन बार चेक करने पर आपको अंत में आपको व्हीकल का चेसी नंबर और इंजन नंबर देखने को मिल जायेगा |
आप कुछ इस प्रकार आप व्हीकल का प्लेट नंबर से चेसी नंबर और इंजन नंबर पता कर सकते है | अब व्हीकल का मोबाइल नंबर चेक करने के लिए आगे बढ़ते है |
जैसा की हमने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और इंजन नंबर साथ ही चेसी नंबर भी दर्ज कर दिया है, फिर इमेज में जो Captcha Code है उसको देख कर Captcha Box में दर्ज करे फिर Verify Details बटन पर क्लिक करे |
जैसे आप Verify Details बटन पर क्लिक करते है तो आपको व्हीकल के साथ जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है वह देखें को मिल जाता है, कुछ ऐसा आप किसी भी व्हीकल के मालिक का चेक कर सकते है |
गाड़ी के मालिक का नाम एड्रेस कैसे चेक करे ?
किसी भी वाहन के मालिक का नाम, पिता का नाम, घर का पता जानने के लिए आप इस लिंक https://blog.nvsp.org/2022/10/blog-post.html पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं।
Tag:-
गाड़ी का नंबर से ओनर का नंबर मोबाइल नंबर कैसे पता करें?
गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
गाड़ी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम और एड्रेस
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता करें
गाड़ी की नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करें?
गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर पता करें आसानी से ऑनलाइन
गाड़ी नंबर से मालिक का मोबाइल नंबर कैसे निकाले?
गाड़ी किसके नाम पर है कैसे पता करें?
इस गाड़ी का नंबर क्या है?
वाहन मालिक का मोबाइल नंबर कैसे पता करें
गाड़ी के नंबर से फोन पर कैसे पता चलता है?
गाड़ी के नंबर से डिटेल कैसे निकाले?
गाड़ी के नंबर से पता लगाएं मालिक कौन है?
Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर पता करें आसानी से ऑनलाइन
Vehicle RC me Kaun sa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare