Posts

Vehicle Traffic Challan Kaise Check Karen

 क्या आप भी जानना चाहते है की आपकी Vehicle पर कोई Traffic Challan है या नहीं तो आप Online Vahan के Registration Number के माध्यम से कैसे चेक कर सकते है, आज इस Article में जानने वाले है |

ई-चालान ट्रैफिक चालान का एक इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप है। आजकल हर Traffic Police ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के बाद किसी व्यक्ति पर जुर्माना लगाने के लिए e-Challan Mobile Apps का उपयोग करती है। कभी-कभी आपको पता ही नहीं चलता कि ट्रैफिक पुलिस ने कब आपका चालान कर दिया या आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए कैमरे में कैद कर दिया। 


क्या आपने कभी अपना वाहन नो पार्किंग एरिया में पार्क किया है? क्या आपने कभी Traffic Single का उल्लंघन किया है? क्या आपने कभी Traffic नियमों का उल्लंघन किया है? आपको कभी पता नहीं चलेगा कि आपके वाहन का ट्रैफिक चालान कब आया। इसलिए अपने वाहन ई चालान की जांच करना हमेशा बेहतर विकल्प होता है। क्या आपके पास Apane Vahan Ke Liye Koi E- Challan hai? ई चालान परिवहन वेबसाइट का उपयोग करके वाहन के लिए ई चालान की स्थिति की जांच करना बहुत आसान है। यहां कुछ चरण दिए गए हैं जिनका आप अनुसरण कर सकते हैं।

Vehicle Traffic Challan Kaise Check Karen

आप Vehicle का E Challan स्टेटस Parivahan Website और Alternative Website से भी चेक कर सकते है, आज हम दोनों तरीके से चेक करना बताने वाले है-

Parivahan Website Se e challan kaise check kare.

ऑनलाइन परिवहन की वेबसाइट से चालान का स्टेटस चेक करने के लिए https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan इस लिंक पर क्लिक करे अपने ब्राउज़र में इसको खोले |

वहां आपको Challan Check करने के लिए तीन विकल्प देखने को मिलेंगे -
 1. Challan Number का उपयोग करके Challan Status की स्थिति की जांच करें 
 2. वाहन / Vehicle प्लेट नंबर का उपयोग करके ई चालान की स्थिति की जांच करें 
3. ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग करके e-challan की स्थिति की जांच करें। 

नीचे दी गई छवि आप पुष्टि के लिए देख सकते हैं।


ई चालान कैसे चेक करे वाहन प्लेट नंबर से ?


यदि आप नहीं जानते कि आपके वाहन पर कितने चालान किए गए हैं, तो आप अपने वाहन नंबर प्लेट का इस्तेमाल करके भी अपने वाहन ई चालान की स्थिति की जांच कर सकते हैं, इसके साथ आपको अपने वाहन चेसिस नंबर या वाहन इंजन के अंतिम 5 वर्णों का पता होना चाहिए, यदि आपको पता नहीं है तो आप हमारी वेबसाइट के सर्च बार Chassis type करे तो आपको आर्टिकल देखने को मिल जायेगा फिर वेबसाइट पर जो काप्त्चा देखाया जा रहा है, वह दर्ज करे फिर आपको लास्ट में GET DETAILS बटन पर क्लिक करना है फिर निचे आपको चालान का स्टेटस देखने को मिल जायेगा यदि उस व्हीकल पर कोई चालान होता है तो आपके सामने दिखाया जाता है |


यदि आपके व्हीकल पर कोई चालान पेंडिंग होता है तो आपको ऐसे स्टेटस में देखने को मिल जाता है, अब आप Pay Now बटन पर क्लिक कर के आप इस चालान को ऑनलाइन ही जमा कर सकते है, रसीद भी आपको यहाँ ऑनलाइन ही मिल जायेगा तो कुछ ऐसे आप परिवहन की वेबसाइट से स्टेटस चेक कर सकते है |

ऑनलाइन चालान कैसे चेक करे गाड़ी नंबर से बिना इंजन नंबर ?

क्या आप भी अपने व्हीकल का चालान बिना चेसी नंबर और इंजन नंबर चेक करना चाहते है तो आप ऑनलाइन सिर्फ रजिस्ट्रेशन नंबर से कैसे चालान चेक कर सकते है इसके लिए निचे दिए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे -

ऑनलाइन अपनी व्हीकल का चालान चेक करने के लिए https://know.vehicledetail.info/fines/ इस लिंक पर क्लिक करे |

जैसे आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने ऑनलाइन व्हीकल चालान चेक करने का वैकल्पिक वेबसाइट खुल जाता है, और आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है |

आप जिस Vehicle का चालान चेक करना चाहते है उस व्हीकल का Registration Number दर्ज करे और Check Now वाले बटन पर क्लिक करे |



जैसे आप अपने व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर के सबमिट करते है तो आपको चालान का स्टेटस में ऊपर ही आपको कुछ जानकारी दी जाती है, जिसमे व्हीकल के मालिक का नाम, उसका फ़ोन नंबर यदि चालान के साथ अपडेट हो तो, उस व्हीकल पर कितने कूल चालान पेंडिंग है, उनकी Total Number, कितने चालान कोर्ट में पेंडिंग चल रहे है, और कितने चालान जमा करवा दिया है, इत्यादि जानकारी आपको शुरुआत में ही बता दिया जाता है |


यहाँ पर देख सकते है यहाँ एक पेंडिंग चालान का रिपोर्ट बताया जा रहा है, जिसमे व्हीकल जिसके नाम पर रजिस्टर है उसका नाम, उसके पिता का नाम, और व्हीकल के मालिक का लोकेशन, चालान कितनी तारीख को हुआ था, चालान नंबर क्या है, चालान क्यों हुआ क्या कारण था, चालान जमा करने की लास्ट डेट क्या है इत्यादि जानकारी देखने को मिल जाती है |

यदि आपका चालान चेक हो जाता है तो आपको ऐसे भी मेसेज देखने को मिल जाता है, जहा पर आपको Paid Challan Information भी देखने को मिल जाता है, यह वह चालान है जो अपने जमा करवा दिया है, इसका भी रिपोर्ट देख सकते है, जिसमे बताया गया है, चालान कब किस कारण, कितने रुपए का कहा हुआ था, चालान जमा करने की अंतिम तारीख क्या थी, सब कुछ आपको देखने को मिल जाता है |

In the event that your challan is checked, you likewise get to see such messages, where you additionally get to see Paid Challan Data, this is the challan that you have saved, you can likewise see its report, wherein It has been told, when the challan, why, how much cash was said, what was the last date to present the challan, you get to see everything.