Posts

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें

 आज हम सिखाने वाले है की हम सब अपने या अपने दोस्त का ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन वेबसाइट से कैसे पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है वह भी बिना OTP और पेमेंट साथ ही बिना लॉग इन ID के तो आप भी अपना डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते है तो आर्टिकल में बताये गए सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करे और अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे निकाले |


ड्राइविंग लाइसेंस वाहन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जो यह सुनिश्चित करता है की आपको वाहन चलाना आता है या नहीं, सरकार के अनुसार जिसके पास जिस केटेगरी का ड्राइविंग लाइसेंस है वह व्यक्ति केवल उससे संबंधित  वाहन को ही चला सकता है, अगर वह अपने केटेगरी से बहार किसी वाहन को चलता है और उसको पुलिस द्वारा रोके जाने पर भारी जुर्माना देना होता है, 


अतः ड्राइविंग लाइसेंस सभी वाहन चालक को बनवाना चाहिए यह DL केवल वाहन के लिए काम नहीं आता है, यदि आप किसी जॉब के लिए फॉर्म अप्लाई करते है जिसमे ड्राईवर की पोस्ट खाली है तो आप वहा अपना फॉर्म लगा सकते है, उसके लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस जितना पुराना होगा उतना अच्छा होता है, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आगे 18 + होना चाहिए, इसके अलावा यदि आप कोई अन्य सरकारी दस्तावेज बनवाते है तो आप DL को आइडेंटिटी और Date of Birth एंड  Address प्रूफ में इस्तेमाल कर सकते है


ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें

अपना डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस इंस्टेंट फ्री में बिना ओने टाइम पासवर्ड या बिना यूजर ID के कैसे DL डाउनलोड करना है उसका प्रोसेस निचे विस्तार से बताया गया है उसके देख सकते है और अपना ड्राइविंग लाइसेंस अभी डाउनलोड कर सकते है :-

  • अपना ड्राइविंग लाइसेंस फ्री में डाउनलोड करने के लिए यहाँ दिए गए CLICK HERE बटन पर क्लिक करे |        

  • अब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जायेगा अब आपको Status बटन पर क्लिक करना है फिर Driving Licence (DL) बटन पर क्लिक करना है


  • फिर आपके सामने ऐसा देखने को मिल जाता है अब आपको Service Type में Driving Licence सेलेक्ट करना है और अपना DL का एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है उसके बाद Date of Birth चंगे करना है फिर आपको Search वाले बटन पर क्लिक करना है


  • जैसे आप SEARCH बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और एप्लीकेशन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस ओनर नाम डिस्प्ले हो जाता है Application Status में DL Generated-- लिखा मिलाता है अभी DL डाउनलोड करने के लिए  DOWNLOAD_DL वाले नीले बटन पर क्लिक करे


  • जैसे आप DOWNLOAD_DL  वाले बटन पर क्लिक करते है तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस का पीडीऍफ़ ऑटो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा या फिर आपसे feedback माँगा जायेगा उसके सबमिट करते ही डाउनलोड हो जायेगा

कुछ इस प्रकार आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे फ्री में बिना OTP एंड यूजर ID के डाउनलोड कर सकते है, आशा करता हूँ की आपका DL Download हो गया होगा