क्या आप भी किसी वाहन के Owner के घर का Address Search कर रहे हैं तो वाहन के Registration Number से ऑनलाइन पता कैसे देख सकते हैं आज हम इस Article में सीखने वाले हैं, कई लोगों ने अक्सर पूछा है कि "गाड़ी के मालिक का एड्रेस कैसे पता करे, वाहन के मालिक का एड्रेस कैसे चेक करे, किसी भी गाड़ी के मालिक का एड्रेस कैसे देखे ?" काफी लोगो ने कुछ इस प्रकार के प्रश्न किया है इन सभी का उत्तर एक है है, जो निचे बताया जा रहा है |
गाड़ी के मालिक का घर का पता कैसे निकाले ?
अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक का एड्रेस चेक करने के लिए आपको निचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा
गाड़ी के मालिक का एड्रेस चेक करने के लिए आपको https://shorturl.nvsp.org/a7009 इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
जैसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने ऐसा देखने को मिल जाता है |
अभी आपको गाड़ी के मालिक का Address Check करने के लिए दौ और नंबर की जरुरत होगी, पहला Chassis Number दूसरा Application Number तीसरा जो नंबर है Registration Number वह आपके पास होगा, जिसको हम व्हीकल प्लेट नंबर कहते है |
किसी भी गाड़ी का Application Number Search करने के लिए आप https://blog.nvsp.org/2021/10/how-to-search-vehicle-application.html इस लिंक पर क्लिक करके अपना वाहन का एप्लीकेशन नंबर Find करे |
Vehicle का Chassis Number कैसे पता करे ?
अपनी गाडी का चेसी नंबर जानने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे -
चेसी नंबर सर्च करने के लिए आपको सबसे पहले https://rtovehicleinfo.onlineseva.xyz/ वेबसाइट को खोलना होगा |
आपके सामने वेबसाइट खुल जाता है फिर आपको Vehicle Details बटन पर क्लिक करे |
फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने का आप्शन देखने को मिल जायेगा उसमे अपनी गाड़ी का नंबर दर्ज कर देना है, फिर Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
फिर आपके सामने आपकी गाड़ी का चेसी नंबर देखने को मिल जाता है, अब आप यहाँ से अपनी गाड़ी का चेसी नंबर चेक कर सकते है |
हमने Registration Number के आप्शन में गाड़ी का प्लेट नंबर दर्ज कर दिया है, Chassis Number में गाड़ी का पूरा चेसी नंबर दर्ज कर दिया है आप चाहे तो लास्ट का 5 Digit भी दर्ज कर सकते है, Application Number में हमने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से अभी जो एप्लीकेशन नंबर Find किया था वह भी दर्ज कर दिया है |
जैसे आप Show Details Butotn पर क्लिक करते है तो आपके सामने गाड़ी के मालिक का एड्रेस, मालिक का नाम, उसके पिता का नाम, गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर देखने को मिल जाता है |
कुछ इस प्रकार आप 90% व्हीकल के मालिक का एड्रेस ऑनलाइन देख सकते है | यदि आपका यहाँ से एड्रेस देखने को नहीं मिलता है तो आपके निचे दिए अन्य स्टेप को फॉलो कर सकते है |
MP Gadi Ka Address Kaise Check Kare ?
यदि आप किसी MP राज्य की गाड़ी के मालिक का घर का पता चेक कर रहे है तो कैसे कर सकते है इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे -
किसी भी वाहन मालिक के घर का पता जानने के लिए इस लिंक http://mis.mptransport.org/MPLogin/eSewa/VehicleSearch.aspx पर क्लिक करें।
फिर आपके सामने वेबसाइट खुल जाता है, अब आपको Registration No वाले आप्शन में व्हीकल का प्लेट नंबर दर्ज करे फिर निचे Captcha Code दर्ज करे Submit बटन पर क्लिक करे |
जैसे आप रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर के सबमिट बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने व्हीकल का डिटेल्स देखने को मिल जायेगा यहाँ पर एड्रेस देखने को नहीं मिलेगा वह चेक करने के लिए आपको Show Details Button या फिर Registration Number पर क्लिक करना होगा |
जैसे आप Show Details button पर क्लिक करते है तो आपको RC का पूरी जानकारी देखने को मिल जाता है, यहाँ पर आपको वर्तमान एड्रेस और परमानेंट एड्रेस दोनों एड्रेस यहाँ से आप देख सकते है |