Posts

Vehicle Chassis Number Valid है या नहीं कैसे पता करें ?

 क्या आप भी अपने वाहन के Chassis Number अर्थात जिसको हम VIN Number भी बोलते है उसको चेक करना चाहते है की वह valid or not तो आप कैसे ऑनलाइन ही चेक कर सकते है, आप घर बैठे VIN नंबर सही है या फेक चेक कैसे कर सकते है इसके लिए हम कई तरीके बताने वाले है, कृपया ध्यान से पढ़े और फॉलो करे |

VIN 17 वर्णों (अंकों और बड़े अक्षरों) से बना होता है जो वाहन के लिए एक विशिष्ट पहचानकर्ता के रूप में कार्य करता है। एक वीआईएन कार की अनूठी विशेषताओं, विशिष्टताओं और निर्माता को प्रदर्शित करता है। 

VIN का उपयोग रिकॉल, पंजीकरण, वारंटी दावों, चोरी और बीमा कवरेज को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है। यह चेसी नंबर हर वाहन पर अलग अलग होता है, जैसे किसी पर 17 अंको का होता है तो किसी पर 22 अंको का किसी का कम का तो किसी पर ज्यादा अंको का होता है |

VIN Number Decode and Check Online

पहले हम आपको VIN Number को कैसे डिकोड किया है और कैसे चेक किया जाता है, उसके बारे में बताने वाले है, इसके लिए निचे दिए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे -

चेसी नंबर को डिकोड करने के लिए आपको https://vin-decoder.vehicledetail.info/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा |



आपके सामने वेबसाइट खुल जाता है अब आपको Enter VIN Number Box में अपनी गाड़ी का चेसी नंबर दर्ज कर देना है |

अपने गाड़ी का सही VIN Number दर्ज करने के बाद "Decode Now!" बटन पर क्लिक करे |


फिर आपके सामने आपके चेसी नंबर डिकोडिंग का रिपोर्ट आ जायेगा |

यहाँ पर आपको बताया जायेगा की आपने जो VIN Number दर्ज किया था, वह गाड़ी किस देश बनाया गया था, उस गाड़ी के निर्माता कंपनी का नाम क्या है, साथ ही वह गाड़ी किस साल में बनाया गया था, वह डेट क्या थी, वह भी आपको Vehicle Manufacturing Date के आप्शन में देखने को मिल जायेगा, जब गाड़ी बनी थी तब से अब तक गाड़ी कितनी उम्र हो गया है, वह व्ही देखने को मिल जायेगा, Check digit में Valid लिखा आना चाहिए |

जब आप अपने व्हीकल का VIN Number दर्ज कर के सबमिट करते है तो आपको भी चेसी नंबर का डिटेल्स देखने को मिल जायेगा, अभी मेने जो डिटेल्स ऊपर बताया था वह सभी आपको वेबसाइट पर देखने को मिल रहा है तो वह चेसी नंबर Valid है, उसमे कोई दिक्कत नहीं है, यदि आपको कुछ भी डाटा देखने को नहीं मिलता है तो आप दूसरा तरीके को फॉलो करे |

Registration Number से VIN Number को कैसे Verify करे ?

क्या आप भी अपने गाड़ी के चसिस नंबर को वेरीफाई करना चाहते है तो कैसे कर सकते है, जिससे आपको पता चल जायेगा की आपकी गाड़ी का VIN Number valid है या नहीं -

इसके लिए आपको व्हीकल का डिटेल्स चेक करना होगा, यह जानने के लिए https://rtovehicleinfo.onlineseva.xyz/ इस लिंक को खोलना होगा |


जैसे आप RTO Vehicle की  Alternative website को खोलते है तो आपके सामने ऐसा देखने को मिल जायेगा | यहाँ आपको  "Know Your Vehicle Details*" वाले बटन पर क्लिक कर देना है |


जैसे आप दिए गए बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने ऐसा देखने को मिल जाता है, अब आपको व्हीकल नंबर वाले बॉक्स में अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर देना है, फिर I'm not a robot captcha को वेरीफाई कर लेना है फिर Proceed वाले बटन पर क्लिक कर देना है |



फिर आपके सामने व्हीकल का डिटेल्स देखने को मिल जायेगा, अब आपको चेक करना है की यहाँ पर ऑनलाइन जो चेसी नंबर अर्थात VIN Number दिखाई दे रहा है, वह और आपकी गाड़ी पर जो VIN Number है दोनों क्या एक है या अलग अलग है, यदि दोनों जगह एक है तो आपका चेसी नंबर Valid है उसमे कोई समस्या नहीं है |

अभी के समय आप इन दोनों आप्शन से ही पता कर सकते है की आपका VIN Number Valid or Not यदि आप सिर्फ चेसी नंबर से व्हीकल का डिटेल्स चेक करने की सोच रहे है तो वह केवल अभी Madhya Pradesh and Andhra Pradesh/Telangana इन राज्य के लिए ही उपलब्ध है, यदि आपको चेक करना है तो वेबसाइट के सर्च बार में Chassis Number type करके चेक करे आपको देखने को मिल जायेगा |