Online Vehicle RC Print Kaise Karen : यदि आपकी RC कही खो गई है, या आपके पास कोई वाहन है या आपने अभी नई नई गाडी खरीदी है तो आपको RC की सबसे ज्यादा जरुरत होगी तो नीचे हम कुछ बिन्दु प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आफको RC Particulars की सभी समस्याओ का समाधान मिल जाएगा और आपको कुछ अन्य जरुरी जानकारी भी बताएगे जिसकी मदद से आप अपने मोबाईल फोन की मदद से बडी आसनी से RC Particulars PDF Download कर सकते है, आपको कही जाना नही पडेगा। नीचे हम आपको कुछ तरीके बताएगे की कैसे आप RC Download कर सकते है इसलिए नीचे दी गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यान पूर्वक पढे-
Online Vehicle RC Print Kaise Karen
किसी भी दिल्ली बाइक, कार, बस, अन्य कोई भी व्हीकल की RF PDF पीडीऍफ़ डाउनलोड / RC Print करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे -
Online Vehicle RC Print Or PDF Download Karane Ke liye https://vahan.parivahan.gov.in/vahaneservice/?stateCd=DL इस लिंक पर Click करे |
जैसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने वेबसाइट खुल जाता है, फिर आपको कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है |
Vehicle RC Particulars Download or Print करने के लिए लॉगिन करना होगा, यदि आपके पास यूजर & पासवर्ड नहीं है तो आप Register बटन पर क्लिक कर सकते है |
जब आप Register बटन पर क्लिक करते है तो आपको रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपना पूरा नाम दर्ज करना होता है, अपना कोई सा भी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, स्टेट नाम, लास्ट में कॅप्टचा कोड भर करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करे, फिर आपको OTP दर्ज कर के वेरीफाई करना होगा, उसके बाद आप पासवर्ड सेट करके लॉगइन कर सकते है |
जैसे आप रजिस्टर करते है तो आपको सफलतापुर्क का मैसेज दिखाया जायेगा, फिर आपको लॉग-इन कर लेना है, ई-मेल आईडी के साथ, पासवर्ड जो अपने सेट किया था, नहीं तो आप Password Forgot कर सकते है, जैसे हम यूजर एंड पासवर्ड, कॅप्टचा कोड भर कर देते है, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करते है |
जैसे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर दिया है, लास्ट 5 डिजिट चेसी नंबर दर्ज कर दिया है, जैसे आप Generate OTP बटन पर क्लिक करते है तो आपको मोबाइल नंबर पर OTP Get हो जायेगा, फिर अपना 4 डिजिट OTP दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे |
फिर से आपको व्हीकल पूरी डिटेल्स देखने को मिल जाता है, जैसे वाहन के मालिक का नाम, पिता का नाम, Vehicle Type, Vehicle Category, Vehicle Class, Engine Number, Chassis Number, Seating Number, Purchase Date, Registration Date, Fitness Date etc. जानकारी देखने को मिल जाता है, फिर आपको NEXT बटन पर क्लिक कर देना है |
फिर आपको सामने ऐसे ऑप्शन देखने को मिल जाता है, अब आप Vehicle RC डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए यहाँ आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा, आप अपनी ही व्हीकल का RC Download कर रहे है, या किसी और इसके लिए आपको अपने व्हीकल पर रजिस्टर नाम से सम्बंधित कोई भी IDenity Card जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, साथ ही आपकोA4 पेपर पर एक लैटर टाइप करना होगा जिसमे लिखना होगा, की आप RC Particulars क्यों डाउनलोड करना चाहते है, दोनों का एक पीडीऍफ़ बना के अपलोड कर देना है |
फिर आपको Vehicle Insurance डिटेल्स देखने को मिल जाता है, जैसे बिमा टाइप, बिमा कंपनी का क्या नाम, व्हीकल बिमा पालिसी नंबर क्या है, Insurance खरीद की तारीख , इन्शुरन्स एक्सपायरी डेट एटक इनफार्मेशन देखने को मिल जाता है, अब आपको Next Button पर क्लिक कर देना है |
फिर आपको सामने Fee Details देखने को मिल जाता है, यहाँ आपको बताया जाता है की RC Particulars डाउनलोड करने के लिए आपको कितना चार्ज पे करना होगा, यहाँ आपको देखने को भी मिल रहा होगा, All Details Check और Fill कराने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे |
फिर आपको कुछ ऐसे RC Particular पीडीऍफ़ डाउनलोड करने को मिल जायेगा अब आप इस व्हीकल RC को आप अपने पास रख सकते है, व्हीकल रिलेटेड किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते है |