Posts

Gadi Ka Application Fee Receipt Kaise Nikale

 क्या आप भी अपने वाहन की फीस रसीद डाउनलोड करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं जिस साइट के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं उससे आप सभी प्रकार के वाहनों से संबंधित रसीद डाउनलोड कर सकते हैं। 



यदि आप भी अपने वाहन का पावती डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे

Gadi Ka Application Fee Receipt Kaise Nikale

अपने वाहन का एप्लीकेशन नंबर पता करने के लिए निचे दिए दिए लिंक पर क्लिक करे  https://vahan.parivahan.gov.in/vahanservice/vahan/ui/statevalidation/homepage.xhtml


यहां अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और आगे बढ़ें बटन पर क्लिक करें



फिर आपके सामने वेबसाइट का Dashboard खुल जाएगी, अब आपको Menu बार में Status बटन पर क्लिक करना है, फिर आपको Reprint Receipt/Form के बटन पर क्लिक करना है, Reprint Receipt बटन पर क्लिक करना है।


फिर आपके सामने Reprint Receipt का Option खुल जाता है, यहाँ पर आपको Application Number Find करने के बहुत से Option दिए गए होंगे आपको "Registration No. Wise" Option पर Click कर देना है।

रजिस्ट्रेशन नंबर  वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सिलेक्ट ट्रांजैक्शन में एप्लीकेशन के ऑप्शन को चुनना करना है*


एप्लीकेशन नंबर सर्च करने के लिए सेलेक्ट एप्लीकेशन के ऑप्शन में आपको ऑनलाइन सर्विस और आरटीओ एंड का ऑप्शन देखने को मिल जाता  है, फिर आपको एक-एक करके दोनों को सेलेक्ट करके चेक करना है, एप्लीकेशन ऑनलाइन सर्विस को सेलेक्ट करके आगे बढ़ना है। लेकिन अगर आपको मिल जाता है, तो आप किसी भी RTO END विकल्प को चुनकर दोनों विकल्पों के साथ प्रयास कर सकते हैं।



इसके बाद अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और वाहन का चेसिस नंबर दर्ज करें, अंतिम से केवल 5 अंक दर्ज करे, आप Chassis नंबर को ऑनलाइन प्लेट नंबर से देख सकते हैं, और आप इसे अपने वाहन पर भी देख सकते हैं।

Online Chassis/VIN Number Search For Click Here Using Registration Number


Registration Number टिक पर क्लिक करने के बाद और Application का चयन करने और RTO END या Online Service का चयन करने के बाद, Registration Numberऔर अंतिम 5 अंकों की चेसिस संख्या दर्ज करने के बाद, सत्यापन कोड में नीचे दी गई छवि में दिखाया गया कोड दर्ज करें, विवरण दिखाएं बटन पर क्लिक करें।



आपके सामने ऐसे देखने को मिल जाता है, अब आपको जिस प्रकार के रसीद का प्रिंट आउट लेना है उसके आगे जो "Print Receipt" बटन आ रहा है उसपे क्लिक करे, 


जैसे ही आप "Print Receipt" बटन पर क्लिक करते हैं, आपके सामने उस वाहन की पावती देखने को मिल जाती है, अब आप उसे प्रिंट कर सकते हैं या डाउनलोड कर अपने पास सेव कर सकते हैं।

अगर आपकी किसी एक बटन पर क्लिक करने पर रसीद नहीं मिले तो आप अन्य प्रिंट रिसीप्ट बटन पर क्लिक कर के जरुर चेक करे