Posts

Fastag customer id kaise nikale

 Fastag customer id kaise nikale : क्या आप भी फास्टैग कस्टमर आईडी नंबर चेक करना चाहते है तो ऑनलाइन  कैसे कर सकते हैं | क्या आप भी Vehicle Registration Number के माध्यम से  FASTag Customer ID पता करना चाहते तो निचे दिए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे |

आज हम आपको ऑनलाइन वेबसाइट के मध्यम से  रजिस्ट्रेशन नंबर से वास्तव में  फास्टैग कस्टमर आईडी  चेक करना बताने वाले है, यदि आपको भी जानना हैं, तो निचे दिए सभी  स्टेप को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करे |


Fastag customer id kaise nikale

ऑनलाइन FASTag Customer ID Search  करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करें -

ऑनलाइन फास्टैग कस्टमर आईडी चेक करने के लिए https://know.vehicledetail.info/fastag-enquiry/ इस लिंक पर क्लिक करे |

फिर आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जायेगा, और आपको कुछ ऐसा देखने को मिल जायेगा |


यहाँ अपना Vehicle Registration Number Enter करे जिसको हम Vehicle Plate Number भी कहते है.

कार/बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करने के बाद Enquiry बटन पर क्लिक करे |


जैसे आप Enquiry बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने फास्टैग का डिटेल्स देखने को मिल जाता है |

यहाँ आपको बिलर/कस्टमर आईडी ऑप्शन में आपके फास्टग अकाउंट का जो भी कस्टमर आईडी  होगा वह लिखा होगा |

कुछ ऐसे आप आसानी से FASTag Customer ID Number Find कर सकते है, आशा करते है की आपको अभी फास्टैग कस्टमर आईडी मिल गया होगा |

Vehicle Registration Number Se Fastag Details Kaise Check Kare ?


क्या आप भी अपने फास्टैग की डिटेल्स ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो हम कैसे कर सकते हैं, हमें कई कारणों से ऑनलाइन डिटेल्स चेक करने की जरूरत पड़ सकती है, जैसे आप फास्टैग की कोई भी जानकारी देखना चाहते हैं जैसे फास्टैग नंबर, फास्टैग के मालिक का नाम, अगर आप FASTag जारी करने वाली कंपनी का नाम, उसका बैलेंस, जिस तारीख को FASTag एक्टिवेट हुआ है उसकी जांच करना चाहते हैं, अगर आप कोई अन्य जानकारी देखना चाहते हैं, तो आप भी चेक कर सकते हैं, इसके लिए ऊपर दिए गए वाहन नंबर को दर्ज करके, पर क्लिक करें पूछताछ बटन। फिर आपको वो सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी जो आप देखना चाहते हैं।