Posts

Delhi Vehicle Owner Mobile Number Kaise Nikale

 Delhi Vehicle Owner Mobile Number Kaise Nikale : आज हम जानने वाले हैं की आप दिल्ली RTO Register Vehicle Owner  का मोबाइल नंबर कैसे निकाल सकते है, हम आसानी से दूसरे राज्य के व्हीकल के मालिक के मोबाइल नंबर की जांच कर सकते हैं, लेकिन हम दिल्ली वाहन के मालिक के सम्पर्क नंबर की जांच नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में आप दिल्ली व्हीकल के रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी के मालिक का कांटेक्ट नंबर कैसे पता करे |

हमें Vehicle Owner Ka Mobile Number Pata करने की जरुरत तब होती है जब हमें वहां के Malik से हमें Contact करना हो किसी कारण तो ऐसे में आप RC Owner का Mobile No कैसे चेक कर सकते है, आज इस आर्टिकल में बताने वाले है |

ऑनलाइन वेबसाइट से दिल्ली व्हीकल के Owner का मोबाइल नंबर Find  करने के लिए आपके पास पूरा चेसी नंबर एंड इंजन नंबर होना चाहिए, यह सभी आपको Vehicle पर देखने को मिल जाता है, आप चाहे तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर से भी चेक कर सकते है, इसके लिए आपको इस वेबसाइट के सर्च  बार में चेसी नंबर टाइप कर के सर्च करना होगा फिर आपको आर्टिकल देखने को मिल जायेगा |

https://blog.nvsp.org/2021/06/vehicle-chassis-number-check-online.html

उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके आप वाहन पंजीकरण संख्या के माध्यम से तुरंत चेसिस नंबर और इंजन नंबर ऑनलाइन, पूरा  Chassis Number ऑनलाइन खोज सकते हैं


Delhi Vehicle Owner Mobile Number Kaise Nikale

किसी भी दिल्ली बाइक, कार, बस, अन्य तरह की व्हीकल के मालिक  का मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे -

Online Vehicle Owner Mobile Number Check Karane Ke liye https://vahan.parivahan.gov.in/vahaneservice/?stateCd=DL इस लिंक पर Click करे |

जैसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने वेबसाइट खुल जाता है, फिर आपको कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है |


Vehicle Owner Mobile Number Search करने के लिए लॉगिन करना होगा, यदि आपके पास यूजर & पासवर्ड नहीं है तो आप रजिस्टर बटन पर क्लिक कर सकते है |


जब आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करते है तो आपको रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपना पूरा नाम दर्ज करना होता है, अपना कोई सा भी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, स्टेट नाम, लास्ट में कॅप्टचा कोड भर करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करे, फिर आपको OTP दर्ज कर के वेरीफाई करना होगा, उसके बाद आप पासवर्ड सेट करके लॉगइन कर सकते है |


जैसे आप रजिस्टर करते है तो आपको सफलतापुर्क का मैसेज दिखाया जायेगा, फिर आपको लॉग-इन कर लेना है, ई-मेल आईडी के साथ, पासवर्ड जो अपने सेट किया था, नहीं तो आप Password Forgot कर सकते है, जैसे हम यूजर एंड पासवर्ड, कॅप्टचा कोड भर कर देते है, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करते है |


जब आप इस वेबसाइट पर लॉग-इन करते लेते है तब आपको Dashboard Display हो जाता है, अब आपको लाल कलर में Update Mobile Number का ऑप्शन दिखाई दे  रहा होगा,  जैसे आपको इमेज में भी दिखाया जा रहा है, अब आपको अपडेट मोबाइल नंबर वाले बटन पर क्लिक कर देना है.


फिर आपके सामने ऐसे देखने को मिल जाता है, यहाँ अपने व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे, और पूरा चेसी नंबर, इंजन नंबर New Mobile Number में कोई सा भी मोबाइल नंबर दर्ज कर दीजिये Formality  के लिए फिर Generate OTP बटन पर क्लिक कर दीजिये |


जब कभी आपको ऐसे एरर  Alert! If the fund record, the record existed in the system. Kindly Contact RTOदेखने को मिल जाये, तब इसका मतलब है की अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या चेसी नंबर और इंजन नंबर गलत दर्ज किया था, ऐसे में आपको यह सभी तीन नंबर को एक बार Verify करना होगा।



फिर आपके सामने Vehicle Ke Malik का Full Phone Number / मोबाइल नंबर, Bike Ke Malik का Ghar ka Pata देखने को मिल जाता है, साथ ही Vahan Malik के Pita Ka Ya Pati का नाम भी देखने को मिल जाता है, ऐसे आप रजिस्ट्रेशन से मोबाइल नंबर और  घर का पता सर्च कर सकते है |

यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, तो आप अपनी जरूरत का विवरण प्राप्त करने के लिए एसएमएस का उपयोग कर सकते हैं। इन कदमों का अनुसरण करें-

एसएमएस ऐप खोलें।
VAHAN टाइप करें<स्पेस> <रिक्त स्थान के बिना वाहन नंबर दर्ज करें> (जैसे: VAHAN MH01TR7554)
7738299899 पर एसएमएस भेजें।
जैसे ही आप एसएमएस भेजते हैं, आपको वाहन मालिक का नाम, आरटीओ विवरण, मॉडल, आरसी/एफसी, समाप्ति, बीमा विवरण आदि के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा।