Posts

Check FASTag Details by FASTag ID

Check FASTag Details by FASTag ID : क्या आप भी FASTag ID Number से FASTag Status Check करना चाहते है या फिर डिटेल्स चेक करना चाहते है कैसे कर सकते है | क्या आप भी ऑनलाइन फास्टैग आईडी नंबर से उसका इन्फोर्मशन चेक करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे.


 FASTag एक ऐसा उपकरण है जो वाहन के चलने के दौरान सीधे टोल भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का उपयोग करता है। FASTag (RFID Tag) वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपका होता है और ग्राहक को सीधे FASTag से जुड़े खाते से टोल भुगतान करने में सक्षम बनाता है।


Check FASTag Details by FASTag ID

ऑनलाइन फास्टैग चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे -

यदि आप ऑनलाइन फास्टैग चेक करना चाहते है तो आप https://www.npci.org.in/what-we-do/netc-fastag/check-your-netc-fastag-status इस लिंक पर क्लिक करे |


जैसे आप लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने ऐसा देखने को मिल जाता है,  यहाँ आपको तवो ऑप्शन देखने को मिल जाता है, व्हीकल नंबर से और फास्टैग आईडी से
व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक करने के लिए प्लेट नंबर एंटर करे कॅप्टचा भरे और चेक स्टेटस बटन पर क्लिक करे |



यदि आपको फास्टैग आईडी से चेक करना है तो "NETC FASTag Id" पर क्लिक करे, फिर अपना फास्टैग आईडीनंबर दर्ज करे |



फिर आपके फास्टैग स्टेटस देखने को मिल जाता है, यहाँ आपको यह सभी डिटेल्स देखने को मिल जाता है |

फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें ?

क्या आप भी ऑनलाइन व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर से रियल टाइम फास्टैग बैलेंस चेक करना चाहते है, बिना OTP Verifiaction या लोगिन ID के फास्टग बैलेंस चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे.

  • तुरंत फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए https://know.vehicledetail.info/fastag-enquiry/  इस लिंक पर क्लिक करें |
  • फिर आपके सामने वेबसाइट खुल जाता है, यहाँ आपको "Enter Valid Vehicle Number" वाले आप्शन में अपना व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर देना है |
  • आपको अपना वाहन प्लेट नंबर दज्र कर के Enquiry बटन पर क्लिक कर देना हैं |
  • जैसे आप Enquiry बटन पर क्लिक करते है तो उस फास्टैग अकाउंट का बैलेंस Inforamtion आपको निचे देखने को मिल जाता है |
  • यहाँ पर आपको फास्टैग अकाउंट धारक का पूरा नाम, Customer ID, लाइव बैलेंस इत्यादि  डिटेल्स देखने को मिल जाता है |