Posts

VIN Number Se FASTag Recharge Kaise Karen

VIN Number Se FASTag Recharge Kaise Karen :-  क्या आप भी अपने FASTag में रिचार्ज करना चाहते है, बिना व्हीकल नंबर के तो किस प्रकार कर सकते है ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म से आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है, 


क्या बिना व्हीकल नंबर के फास्टैग रिचार्ज संभव है

हां यह संभव है, यदि अपने फास्टैग बनाते समय यदि अपने चेसी नंबर या इंजन नंबर दिया है तो आप बिना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर के भी ऑनलाइन  फास्टैग रिचार्ज कर सकते है, यह इसलिए संभव हो पा रहा है की अपने फास्टैग के लिए आवेदन करते समय VIN(Chassis) or Engine Number दिया है, जो आपकी व्हीकल के फास्टैग  के साथ लिंक कर दिया जाता है, फिर आप इन नंबर से भी फास्टैग  रिचार्ज कर सकते है, लेकिन यह हर किसी के फास्टैग  पर enable नहीं होता है, यदि आपके पर disable है तो आप फास्टैग  प्रोवाइडर कंपनी से संपर्क कर के Enabled करवा सकते हो

चेसिस नंबर के साथ वाहन नंबर के बिना फास्टैग यूपीआई आईडी से रिचार्ज करना कैसे संभव है

चेसिस नंबर के साथ बिना वाहन नंबर के फास्टैग यूपीआई आईडी से रिचार्ज करना संभव है, आप चाहे तो व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर से या चेसी नंबर से या इंजन नंबर से FASTag UPI ID Generate कर के FASTag Account Recharge कर सकते है, लेकिन यह भी तभी संभव है जब आपका FASTag Provider UPI ID को Allow करता हो, हर FASTag Provider Company व्हीकल के किसी एक  नंबर को UPI ID के लिए इस्तेमाल करने की Permission जरुर दे कर रखता है, वह आपके व्हीकल Registration Number or Chassis Number or Engine Number हो सकता है, यदि आपके मन पसंद नंबर को Permission नहीं है तो आप उसको FASTag Provider Company से Contact कर के तुरंत Allow कराये, फिर आप Phone Pe, Google pay, Paytm, Amazon Pay and Other Pay Appliction से UPI ID से FASTag में तुरंत Recharge कर सकते हो |

चेसी नंबर (VIN Number) से FASTag रिचार्ज कैसे करें

चेसी नंबर के माध्यम से आप सीधे FASTag रिचार्ज नहीं कर सकते हो, इसके लिए आपको पहले एक UPI ID Generate करना होगा फिर आप उसके माध्यम से तुरंत रिचार्ज कर सकते है, उसके लिए आपको निचे कुछ स्टेप दिए है जिनको फॉलो कर के आप UPI ID And QR Code Generate कर सकते है :-

Step 1:- FASTag UPI ID and QR Code Generate करने के लिए https://rtovehicleinfo.onlineseva.xyz/ इस लिंक पर क्लिक करे यहाँ से आप UPI OR QR Code बना सकते है


Step 2:- अब आपके सामने वेबसाइट खुल जायेगा अब आपको यहाँ बहुत सारे आप्शन देखने को मिल जाता है लेकिन अभी आपको FASTag UPI ID And QR Code Create करना है, इसके लिए आपको  "FASTag UPI ID Generator" वाले बटन पर क्लिक करना होगा 


फिर आपके सामने कुछ ऐसे देखने को मिल जाता है, यहाँ आपको Select Issuer Bank में आपका FASTag जिस कंपनी के द्वारा Register है वह सेलेक्ट करे, ENTER SUPPORT NUMBER में Chassis Number or Engine Number or Registration Number में से कोई एक नंबर दर्ज करे, जिसके माध्यम से आप UPI ID Generate करना चाहते है


जैसे हमें चेसी नंबर के माध्यम से FASTag रिचार्ज करना है, इसके लिए हम यहाँ अपने वाहन का चेसी नंबर दर्ज कर देंगे, और Generate वाले बटन पर क्लिक कर देंगे


यहाँ आप देख सकते है की हमने जो चेसी नंबर दर्ज किया था, वह FASTag UPI ID के लिए मान्य है, यहाँ हमें मालिक का नाम  देखने को मिल रहा है, कभी सर्वर में दिक्कत होने पर यह नाम नहीं आता है ऐसे में आप बाद में प्रयास कर सकते है या Phone pe में UPI ID दर्ज कर के Verify कर सकते है, वहा भी आपको मालिक नाम देखने को मिल जाता है


फिर आपको OK Button Per Click कर देना है, UPI ID को कॉपी करने के लिए आप निचे Copy वाले आइकॉन पर क्लिक कर सकते है, फिर आप अपने PhonePe, Google Pay, Amazon Pay, Paytm Apps से UPI ID पर Payment भेज सकते हो, वह पेमेंट आपके FASTag में Add हो जायेगा


यदि आपको UPI ID से पेमेंट करने पर दिक्कत आ रहा है, तब आप View FASTag QR वाले बटन पर क्लिक कर सकते है, फिर आपको QR Code देखने को मिल जायेगा अब आप किसी भी Pay Application से स्कैन कर के पेमेंट कर सकते है वह पेमेंट सीधे आपके FASTag में जाकर Deposit हो जायेगा

Fastag Balance Check By Vehicle Number

अपने व्हीकल नंबर से  फास्टैग का बैलेंस चेक करने के लिए निचे कुछ स्टेप दिए गए है उनको फॉलो करे

अपने FASTag Account का बैलेंस चेक करने के लिए https://rtovehicleinfo.onlineseva.xyz/fastag_balance.php इस लिंक पर क्लिक करे




अपने सामने वेबसाइट ओपन हो जायेगा अब आपको Check FASTag Balance Online* वाले बटन पर क्लिक कर देना है



यहाँ अपने व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे फिर I'm not a robot को वेरीफाई करे फिर Go बटन पर क्लिक करे |



यहाँ आपको फास्टैग खाता का बैलेंस के साथ मालिक का नाम, फास्टैग प्रोवाइडर का नाम भी देखने को मिल जाता है, यह आपके लिए तब काम आएगा जब आप FASTag UPI ID में  ऑनलाइन पेमेंट करते है, फिर आप यहाँ से Balance Check कर सकते है की FASTag में बैलेंस ऐड हुआ है या नहीं