Posts

अपने वाहन को ब्लैकलिस्ट से कैसे हटाएं | कार ट्रक ब्लैक लिस्ट में है या नहीं कैसे पता करे

 यदि आपको कोई वाहना जैसे की बाइक कार बस ट्रैक मिनी वाहन किसी कारण ब्लैक लिस्टेड हो गया है तो उसका स्टेटस कैसे चेक करना है और कैसे अपने वाहन को ब्लैकलिस्ट से बहार करना है सब कुछ इस आर्टिकल में जानने वाले है, इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़े

सबसे पहले जान लेते है की ब्लैकलिस्ट व्हीकल कोनसे होते है, आम तौर पर, आपके वाहन को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है यदि वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण के लिए दस्तावेज़ीकरण के साथ कोई समस्या हो। एक ब्लैक लिस्टेड वाहन के कब्जे में होने का एक अन्य कारण यह है कि यदि पीले बोर्ड से सफेद बोर्ड (यानी, वाणिज्यिक से निजी में) में परिवर्तित होने पर, अपर्याप्त कर का भुगतान किया गया था, या 

यदि आपके वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यदि आपका व्हीकल एक्स्पिरेड हो गया है फिर भी आप वाहन को चलते है तो ऐसे में भी ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है, या फिर अपने किसी ट्रैफिक रूल्स का उलंघन किया है और अपने चालान पे नहीं किया है तब भी ब्लैक लिस्ट हो जाता है

अभी आप कैसे पता कर सकते है की आपका व्हीकल ब्लैक लिस्ट में है या नहीं इसके लिए निचे कुछ स्टेप बताये गए है जिनको फॉलो कर के आप ब्लैक लिस्ट स्टेटस चेक कर सकते है

कार ट्रक ब्लैक लिस्ट में है या नहीं कैसे पता करे

व्हीकल  ब्लैक लिस्टेड स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे |

वाहन का ब्लैकलिस्ट चेक करने के लिए https://vehicledetail.info/ वेबसाइट को ओपन करे |


आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जायेगा अब आपको Car Info वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है फिर Blacklisted Check का आप्शन देखने को मिल जायेगा Check Status वाले बटन पर क्लिक कर देना है


फिर आपके सामने व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने का आप्शन डिस्प्ले हो जाता है अब आपको व्हीकल का प्लेट नंबर दर्ज करना है फिर वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना है




जैसे आप सबमिट करते है तो आपकी व्हीकल का Blacklisted Reason बता दिया जायेगा

कुछ इस प्रकार आप चेक कर सकते है की आपका व्हीकल ब्लैक लिस्ट में है या नहीं, यदि आपका व्हीकल ब्लैक लिस्ट में है और आप ब्लैकलिस्ट से रेमोवे करना है तो कैसे करवा सकते है इसलिए निचे देखे

अपने वाहन को ब्लैकलिस्ट से कैसे हटाएं

यदि आप वाहन से रोजाना एक शहर से दुसरे शहर आना जाना लगा रहता है तो कभी कभी आपके व्हीकल का चालान भी कटता होगा, कभी तो हमारा व्हीकल ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाता है, वैसे वाहन को जल्दी से बिना कारण ब्लैकलिस्ट में नहीं डाला जाता है, कोई बड़ा क्राइम हो जाता है, या अपने ट्रैफिक रूल्स के सारे नियम तोड़ दिए है तब आपके वाहन को ब्लैकलिस्ट में ऐड कर दिया जाता है, इसके पीछे कई कारण हो जाते है, जैसे आपने व्हीकल को commercial में बदल दिया है और आप टैक्स जमा नहीं करवा रहे है, या आप बिना परमिट के वाहन चला रहा है, या आपका व्हीकल एक्स्पिरेड हो गया है उसके बावजूद आप वाहन चला रहे है तब भी ऐसे हो जाता है, अपने बहुत ज्यादा ट्रैफिक रूल्स का उलंघन किया हो, अपने व्हीकल पर कोई क़ानूनी मामला दर्ज हो गया हो, या आपका वाहना चोरी हो गया हो, कई कारण होते है |

अब जान लेते है की किसी ब्लैकलिस्ट व्हीकल को कैसे रिकवर कर सकते है अर्थात कैसे ब्लैकलिस्ट से रेमोवे कर सकते है, किसी भी कार बाइक ट्रक बस वाहन को ब्लैक लिस्ट से डिलीट करने के लिए आपको उस वाहन पर लगे चालान को पे करना होगा, चालान कैसे पे करे इसके लिए आप जिस RTO ने आपके व्हीकल को ब्लैकलिस्ट किया है वहा जाकर आप ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा उसको रेमोवे करवा सकते है, परन्तु वाहन कुछ केस में ही ब्लैक लिस्ट से हट सकता है, यदि आपका वाहना ट्रैफिक रूल्स के उलंघन से ब्लैक लिस्टेड किया गया हो, वाहन कर बाकि हो, परमिट नहीं हो, PUC Certificate या बिमा नहीं हो ऐसे छोटे केस में आपके वाहन को ब्लैक लिस्ट से वाहन निकल सकता है, यदि आपको ऑनलाइन चालान पे करने का आप्शन मिल जाता है सरकार की वेबसाइट पर आप पे कर सकते है यदि आप संतुष्ट है तो अन्यथा आप RTO ऑफिस से ही पेमेंट जमा करवाए उसके बाद आपका ब्लैक लिस्ट से रेमोवे हो जायेगा

वाहन को ब्लैक लिस्ट कैसे करे ?

यदि आपको अपने वाहन को ब्लैक लिस्ट में डालना है तो कसी डाल सकते है, देखो आप खुद से किसी वाहन को ब्लैक लिस्ट में ऐड नहीं कर सकते है इसके लिए आपको पुलिस और RTO की मदद लेनी होगी, आपको व्हीकल को ब्लैकलिस्ट में ऐड करने के पीछे कई कारण हो सकते है, जैसे आपका वाहन चोरी हो गया हो, आपने वाहना बेच दिया हो लेकिन जिस व्यक्ति ने आपका वाहन ख़रीदा है वह अपने नाम ट्रान्सफर नहीं करवा रहा है,तो ऐसे में आपको भय रहता है क्या पता मेने जिसको वाहना बेचा है वह अनजाने किसका Accident कर दे और उसका सारा इल्जाम जो वाहन का मालिक होगा ऑनलाइन उसपे ही आएगा, ऐसे समस्या आपको नहीं हो तो आप पुलिस और RTO की हेल्प से अपने वाहन को ब्लैकलिस्ट करवा सकते है, पुलिस की इसमे जरुरत इसलिए हो सकती है की RTO बिना FIR कॉपी के किसी वहां को ब्लैकलिस्ट करने से माना कर दे तो आप FIR दर्ज करवा के RTO ऑफिस में जमा करवा देने पर आपके वाहन को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है, यदि आप घर बैठे पता करना चाहते है की यह संभव है या नहीं तो अभी आप ऑनलाइन RTO ऑफिस का फ़ोन नंबर पता कर के पता कर सकते है, अपने शहर के RTO का फ़ोन नंबर पता करने करने के लिए निचे दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करे अपने राज्य का नाम पर क्लिक करे फिर अपने शहर का चयन करे आपको  RTO ऑफिस का एड्रेस और फ़ोन नंबर और ईमेल देखने को मिल जायेगा https://know.vehicledetail.info/