Posts

ड्राइविंग लाइसेंस का कन्साइनमेंट नंबर कैसे पता करे

 आप अभी ड्राइविंग लाइसेंस का कन्साइनमेंट नंबर पता करना चाहते है तो कैसे कर सकते है, अपने भी नया ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था और आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन गया है ऑनलाइन स्टेटस चेक करने पर  आपको स्टेटस में एप्रूव्ड लिखा मिल रहा है, साथ ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भी मिल गया है, और 

अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जो फिजिकल और ऑनलाइन एग्जाम में आप पास हो गए है सारा काम हो गया है अभी आपका ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट हो के आपके घर पर आने वाला है तो ऐसे में आप ड्राइविंग लाइसेंस का कूरियर ट्रैकिंग नंबर कैसे पता कर सकते है, 

यदि आप किसी DL का कूरियर ट्रैकिंग नंबर पता करना चाहते है तो कैसे कर सकते है, इसके लिए आप निचे देख सकते है जहा हमने कैसे ड्राइविंग लाइसेंस पार्सल ट्रैकिंग नंबर कैसे पता किया जा सकता है उसके बारे में बताया है

ड्राइविंग लाइसेंस का कन्साइनमेंट नंबर कैसे पता करे

ड्राइविंग लाइसेंस कूरियर या पार्सल नंबर पता करने के लिएनिचे स्टेप दिए गए है  जिसमे हम उस पार्सल को स्पीड पोस्ट से ट्रैक कर सके जिससे हमको पता चल सके की पार्सल कहा तक पंहुचा है और हमारे पास कब तक आएगा |

DL Parcel Tracking Number Search करने के लिए  CLICK HERE  बटन पर क्लिक करे


यहाँ पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस का जो एप्लीकेशन नंबर आपको फॉर्म अप्लाई करते समय मिला था वह नंबर दर्ज करे यदि आपका DL Application Number खो गया है तो आप  CLICK HERE बटन पर क्लिक करे और अपना ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर पता करे

यहाँ अपना  ड्एराइविंग लाइसेंस प्लीकेशन नंबर दर्ज करे फिर Get Application Details बटन पर क्लिक करे


फिर आपके सामने Speed Post Tracker ID वाले सेक्शन में आपको कूरियर ट्रैकिंग नंबर देखने को मिल जाता है, यदि आपको कूरियर नंबर देखने को नहीं मिलाता है तो इसके पीछे एक कारण यह भी हो सकता है की अपने ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना का मोड By Post नहीं सेलेक्ट कर के RTO Office सेलेक्ट किया है तो ऐसे में आपको ट्रैकिंग नंबर नहीं मिलेगा, लेकिन अपने By Post मोड ही सेलेक्ट किया था फिर भी पार्सल नंबर नहीं आ रहा है  तो हो सकता है अभी आपका ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट नहीं हुआ हो या अभी  कूरियर के लिए नहीं भेजा गया हो

ट्रैकिंग नंबर द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस कूरियर कैसे ट्रैक करे

ड्राइविंग लाइसेंस कूरियर ट्रैक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे 

सबसे पहले पार्सल ट्रैक करने के लिए CLICK HERE बटन पर क्लिक करे

यहाँ अपना ड्राइविंग लाइसेंस पार्सल का ट्रैकिंग नंबर दर्ज करे और Track Now बुतोत्न पर क्लिक करे


फिर आपको यहाँ बताया जायेगा विवरण में आपको ड्राइविंग लाइसेंस कहा तक आ गया है और आपके पास आने में कितना समय लगेगा, सब कुछ आपको यहाँ देखने को मिल जाता है | 

कुछ इस प्रकार आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस का पार्सल ट्रैकिंग नंबर पता कर सकते है ऐसे आप पार्सल को ट्रैक कर सकते है, यदि आपका काम हो गया है तो निचे कमेंट कर के थैंक्स लिखना ना भूले अगर नहीं हुआ है तो क्या आपको एरर देखने को मिला उसके बारे में बताये ताकि अगर आर्टिकल में आपकी समस्या का समाधान कर सके